अक्यूप्रेसर हमारी प्राचीन चिकित्सा पध्धती है ।जो हमारे ऋषी ओ द्वार प्रसीध्ध हुई थी ।
इस चित्र में बताये गए बिन्दु ध्यान से पढिये और याद रखीये ।फिर इस लेख को आगे पढे ।
इस चित्र में बताये गए बिन्दु ध्यान से पढिये और याद रखीये ।फिर इस लेख को आगे पढे ।
इस चित्र मे बताये गए पोइंट हमारे पेर के पंजों मे होते है ।जो उस अंंग की स्विच की तरह काम करते है ।जिस अंग मे खामी होती है उस अंग के पोइंट पर दबाव डालने से वहा दर्द होता है ।जो उस अंग की कार्य क्षमता कम होने का निर्देश करती है ।
अब आप अपने आप खुद का निदान कर सकते है ।हर रोज सुबह अपने दोनो पंजों को चित्र मे बताये गये पोइंट पर दबाव डाले ।अब जो पोइंट पर दर्द हो उस पोइंट के अंग मे खराबी होगी ।इस तरह का निदान इतना जल्दी होता है की आप जान कर हैरान रह जायेगे ।और MRI के जेस पक्का निदान होता है ।निदान जल्दी होजाने की वजह से आप जल्दी से अक्यूप्रेसर की मदद से इलाज भी कर सकेगे ।
अब अपने आप निदान किया होगा तो आप को ए पता होगा की कोन कोन अंगो के पोइंट पर दर्द होता है ।जो भी पोइंट पर दर्द हो उस पोइंट पर 3सेकंड तक दबाये फिर 2सेकंड तक दबान हटालें ऐसा 2मिनिट तक करे.और दिन मे सुबह शाम पोइंट को दबाये ।जब ए पोइंट का दर्द मिटेगा तब उस अंग व्यवस्थित काम करने लगेगा और रोग भी मीट जायेगा ।और आप ठीक हो जायेगे ।कम से कम 15 से 20 दिन मे आप ठीक होजऐगे ।
