Tuesday 13 December 2016

कब्ज का एकदम सरल अचूक उपचार ! एक बार जरूर ।

कब्ज का एकदम सरल अचूक उपचार ! एक बार जरूर । 
        कब्ज होने की असली जड़ है भोजन का न पचना। कब्ज के रोग से अनेक बीमारी और हो जाती ह
कब्ज के कारण बीमारीया:-
अफारा, गेस, सर दर्द, हाथ पैरो में दर्द और बवासीर आदि।
इसका उपचार बहुत ही आसान है।।
1.एक कप पानी में एक निम्बू निचोड़ दे,5 दाने काली मिर्च का चूर्ण बनाकर दाल देर आधा चम्मच सेंधा नमक मिला दे।सवेरे ख़ाली पेट एक हफ्ते सेवन कीजिए ।पुराना से पुराना कब्ज दूर हो जायेगा।
2. अगर कब्ज की अधिकता के कारण बुखार में दस्त कराना हो तो
10 ग्राम अरंडी का तेल को 250 ग्राम गर्म दूध में मिलाकर दे।आजमाया हुआ ह।
3.साधारण कब्ज में 10 से 12 मुनक्का के बीज निकालकर,दूध में उबाल कर खाये ओर ऊपर से वही दूध पीना ह।सवेरे खुलकर सोच आएगा।कब्ज की अधिक शिकायत होने पे तीन दिन ले।
4. सवेरे संतरे का रस 7 से 8 दिन पियो कब्ज की परेशानी दूर हो जायेगी।
5,, दस ग्राम इसबगोल की भूसी को 150 ग्राम दंही में डालकर सवेरे शाम खाओ।