Tuesday, 16 August 2016

गेहने पहेनना है फायदेमंद !!

गेहने पहेनना है फायदेमंद !!
        हमारी भारतीय संस्कृति मे गेहने पहेन ने का रिवाजमौजूद है । हमारे पूर्वजों ने इसे एक प्रथा के साथ जोड दिया है ।जिस के कारण आज हम गेहने पहेन ते है लेकिन इसके फायदे नही जानते ।ज्यादातर लोग अपने दिखावे के लिये गेहने पहेंते है ।लेकिन ए लोग नही जानते है कि इसका क्या फायदा है ।इस के कायदे आज हम आपको बताते है ।

गेहने पहेरने के फायदे

(1)सोना (गोल्ड)
 

       ऐसा माना जाता है के सोना उम्र को रोक देता है । इस मे एन्टी इन्फ्लामेन्ट्रि गुण मौजूद है। यह रंग रुप मे निखार लाता है ।

(2)चाँदी (सिल्वर)
 

    चाँदी के गुण ब्लड तक पहोंचते है ।यह शरीर का दर्द कम करता है ।साथ ही हाईब्लडप्रेशर को नियंत्रण करता है और हड्डीयो को मजबूत बनाता है ।

(3)तांबू (कॉपर)
 

     तांबे का ब्रेसलेट या कंगन पहेन ने से जोडो के दर्द मे राहत मिलती है । सँधिवा के दर्द मे तांबा पहेन ने से आराम मिलता है ।

(4)मोती
 

      मोती पाचनतंत्र कि परेशानी दूर करता है ।इस से हार्ट के रोग नही होते । यह व्यक्ति को भावनात्मक रुप से संतुलित बनाये रखता है ।

(5)माणिक
 

      गुलाबी रंग के माणिक को आत्मविश्वास बढाने वाला मानाजाता है। इसे पहेन ने से डिप्रेशन और सिर दर्द दूर होते है ।

(6)नीलम
 

       नीलम मन को शांत रखता है ।यह डिप्रेशन को दूर करता है ।अगर किसी का मूड सतत बदलता रहेता है तो उसे नीलम पहेनना चाहिए ।